एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता के लिए अण्डर 17 और 23 के ट्रायल 17 से 20 मई तक होंगे। ये ट्रायल हरियाणा के सोनीपत और पंजाब के पटियाला में होंगे। एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किर्गिस्तान के बिश्केक में होना है।
हर दिन दो से तीन भारवर्ग के ट्रायल होंगे। सोनीपत में फ़्री स्टायल वर्ग और पटियाला में ग्रीको रोमन एवं महिला पहलवानों के ट्रायल होंगे। सोनीपत में तदर्थ समिति के सदस्य भूपेन्द्र सिंह बाजवा भी मौजूद होंगे।
भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूऐफ़आई) के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर जन्तर-मन्तर पर पहलवानों का धरना आज 22वें दिन भी जारी है।