काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा है कि पिछले 10 वर्षों में अनडिक्लेयर्ड ऐमरजैन्सी ने लोकतन्त्र और संविधान को गहरा आघात पहुँचाया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि लोकतन्त्र और संविधान की दुर्दशा बीजेपी ने की है, काँग्रेस ने हमेशा लोकतन्त्र और संविधान का साथ दिया है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश भविष्य की ओर देख रहा है, बीजेपी के लोग अपनी कमियां छिपाने के लिए अतीत को ही कुरेदते रहते हैं। खड़गे ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में 140 करोड़ भारतीयों को बीजेपी के लोगों ने जो अनडिक्लेयर्ड ऐमरजैन्सी का आभास करवाया, उसने लोकतन्त्र और संविधान को गहरा आघात पहुँचाया है। उन्होंने कहा कि पार्टियों को तोड़ना, चोर दरवाज़े से चुनी हुई सरकारों को गिराना, 95 प्रतिशत विपक्षी नेताओं पर ईडी, सीबीआई, आईटी का दुरुपयोग करके, मुख्यमन्त्रियों तक को जेल में डालना, और चुनावों से पहले सत्ता का इस्तेमाल करके लैवल प्लेइंग फ़ील्ड को बिगाड़ना, क्या यह अनडिक्लेयर्ड ऐमरजैन्सी नहीं है!
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतन्त्र और संविधान की दुर्दशा बीजेपी ने की है। खड़गे ने कहा कि काँग्रेस ने हमेशा लोकतन्त्र और संविधान का साथ दिया है, और देती रहेगी।