काँग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को कहा है कि लद्दाख के दो हज़ार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर अतिक्रमण हो चुका है। अधीर रंजन चौधरी आज संसद के अन्तरिम बजट सत्र के दौरान लोकसभा में बोल रहे थे।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि रक्षा मन्त्री बताएं कि लद्दाख के क्या हालात हैं। अधीर रंजन ने कहा कि आपने कहा था, वहाँ यथास्थिति बहाल करेंगे, लेकिन दिन-प्रतिदिन लद्दाख के हालात ख़राब होते जा रहे हैं। अधीर ने कहा कि लद्दाख के दो हज़ार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर अतिक्रमण हो चुका है। उन्होंने कहा कि आज लद्दाख के चरवाहे अपनी ज़मीन पर नहीं जा पा रहे हैं। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ऐसे में आप चुप क्यों बैठे हैं। अधीर रंजन ने कहा कि जब गलवान घाटी में हमारे 20 जवान शहीद हो गए थे, तब भी आपने सर्टिफ़िकेट दे दिया था कि कोई घुसपैठ नहीं हुई।