इण्डियन एयर फ़ोर्स के प्रशिक्षण विमान के हादसे का शिकार होने से हुई दो पायलट की मौत

डिंडिगुल के एयर फ़ोर्स अकैडमी से उड़ान भरने के बाद आज सुबह 8:55 बजे हो गया यह विमान मेडक के बाहरी इलाक़े परिधि रवेली में हादसे का शिकार

तेलंगाना में सोमवार को इण्डियन एयर फ़ोर्स के एक प्रशिक्षण विमान के हादसे का शिकार होने से दो पायलट की मौत हो गई है। डिंडिगुल के एयर फ़ोर्स अकैडमी से उड़ान भरने के बाद यह विमान आज सुबह 8:55 बजे मेडक के बाहरी इलाक़े परिधि रवेली में हादसे का शिकार हो गया।
हादसे का शिकार हुए इस विमान में एक प्रशिक्षक और एक प्रशिक्षु पायलट था। यह विमान नीचे गिरने के बाद कुछ ही मिनट में जलकर राख हो गया।
पिछले आठ महीनों में हादसे का शिकार होने वाला एयर फ़ोर्स का यह तीसरा विमान है। इससे पहले जून में प्रशिक्षण विमान किरण और मई में मिग-21 हादसे का शिकार हो गया था, जिनमें तीन पायलट की मौत हो गई थी।

Comments (0)
Add Comment