केरल के मलप्पुरम के दो मुस्लिम छात्रों बासित और जाबिर ने रामायण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जीती है। बासित और जाबिर उत्तरी केरल ज़िला के वलाँचेरी में केकेऐसऐम इस्लामिक ऐण्ड आर्ट्स कॉलेज के छात्र हैं।
बासित और जाबिर ने कहा कि वो बचपन से इस महाकाव्य के बारे जानते थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने पाठ्यक्रम में शामिल होने के बाद रामायण और हिन्दू धर्म के बारे गहराई से पढ़ना और सीखना शुरु किया।
इस प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन एक प्रकाशक कम्पनी ने किया था।