जम्मू-कश्मीर के कुलगाम ज़िला के हादीगाम गाँव में दो स्थानीय आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन आतंकवादियों ने यह कदम अपने माता-पिता की अपील पर उठाया है।
दरअसल, सुरक्षाबलों ने हादीगाम गाँव में आतंकरोधी अभियान शुरु किया था। इसके चलते आतंकवादियों के माँ-बाप को वहाँ लाया गया और उनसे अपील करवाई गई कि वो हथियार डाल दें।
एक जानकारी के मुताबिक ये दोनों हाल ही में आतंकवादी संगठन के साथ जुड़े थे।