हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि वित्त वर्ष 2020-21 में हिमाचल प्रदेश राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग के कुल राजस्व-संग्रह में पिछले वित्तीय वर्ष के मुक़ाबले तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जय राम ठाकुर ने कहा कि मार्च, 2021 के लिए कुल राजस्व-संग्रह 1,006 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष में इस अवधि के दौरान 699 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।
जय राम ठाकुर ने कहा कि पहली तिमाही में राजस्व-संग्रह में 52 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। जय राम ने कहा कि दूसरी, तीसरी और चौथी तिमाही के दौरान राजस्व-संग्रह क्रमशः चार प्रतिशत, 23 प्रतिशत और 34 प्रतिशत बढ़ा। उन्होंने कहा कि राजस्व-संग्रह में मार्च, 2021 में 44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस महीने के दौरान वैट और राज्य जीऐसटी के तहत राजस्व प्राप्तियों में क्रमशः 182 प्रतिशत और 31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।