हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि उन्होंने तीन वर्ष के कार्यकाल में विभिन्न कार्यों में पहल की और कार्य-संस्कृति को बदला। जय राम ठाकुर ने कहा कि हालांकि पिछले एक वर्ष के दौरान कोविड-19 के कारण कार्य प्रभावित हुए हैं, लेकिन फिर भी इस दौरान 3,500 रुपये के 672 शिलान्यास और उद्घाटन किए गए हैं। जय राम अपनी सरकार के तीन वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शिमला में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने अपनी सरकार के तीन वर्ष की उपलब्धियां भी गिनाईं।
जय राम ने कहा कि सरकार के आरम्भिक दिनों में 70 वर्ष से ज़्यादा की आयु के बुजुर्गों के लिए पैन्शन का फ़ैसला लिया गया था और तीन वर्ष के दौरान इससे तीन लाख से ज़्यादा बुजुर्गों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि जन मंच कार्यक्रम के माध्यम से 90 प्रतिशत मामलों का निवारण मौक़े पर ही किया गया है। जय राम ने कहा कि घर बैठे समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमन्त्री हैल्पलाइन आरम्भ की गई जिसके माध्यम से अब तक 78,000 से ज़्यादा समस्याओं का समाधान किया जा चुका है।
जय राम ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत अब तक 80 करोड़ रुपये ख़र्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिम केयर योजना आरम्भ की है जिसके अन्तर्गत एक लाख 25 हज़ार लोगों को सहायता प्रदान की जा चुकी है जिसमें 121 करोड़ रुपये ख़र्च किए गए हैं। जय राम ने कहा कि सहारा योजना के अन्तर्गत 11 हज़ार लोगों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए 11 करोड़ रुपए ख़र्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री चिकित्सा सहायता कोष भी स्थापित किया गया है।
जय राम ने कहा कि उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत एक लाख छत्तीस हज़ार गैस के चूल्हे वितरित करने के अतिरिक्त गृहिणी सुविधा योजना में दो लाख 90 हज़ार महिलाओं को लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों से कृषि को नुकसान से बचाने के लिए मुख्यमन्त्री संरक्षण योजना के अन्तर्गत 105 करोड़ रुपये ख़र्च किए जा चुके हैं।