लोकसभा में काँग्रेस के उप-नेता गौरव गोगोई ने सोमवार को कहा है कि आज ग़रीब और मध्यम वर्ग को, मोदी मतलब महंगाई दिखता है। गौरव गोगोई ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित किया।
गौरव गोगोई ने कहा कि आज सरकार के द्वारा इकॉनोमिक सर्वे प्रकाशित हुआ है। गोगोई ने कहा कि यह इकोनॉमिक सर्वे ज़मीनी हालात से बिल्कुल परे है। उन्होंने कहा कि इकॉनोमिक सर्वे में सरकार का पक्ष, सब चंगा सी जैसा है, जबकि असलियत में लोगों की हालत ठीक नहीं है।
गौरव गोगोई ने कहा कि सरकार आज भी महंगाई को नियन्त्रित नहीं कर पाई है। गोगोई ने कहा कि अमीर को महंगाई से फ़र्क़ नहीं पड़ता है, लेकिन ग़रीब और मध्यम वर्ग के लिए यह एक बड़ी समस्या है।
गौरव गोगोई ने कहा कि महंगाई कब कम होगी, इसका जवाब मौजूदा इकॉनोमिक सर्वे में नहीं मिलता। गोगोई ने कहा कि वित्त मन्त्री निर्मला सीतारमण को तो महंगाई दिखती ही नहीं।