आज देश में ग़रीबों और किसानों को सिरे से नकार दिया जा रहा है, बोलीं प्रियंका गाँधी

प्रियंका गाँधी आज बोल रही थीं उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कार्यकर्ता सम्मेलन में

काँग्रेस नेता प्रियंका गाँधी ने सोमवार को कहा है कि आज देश में ग़रीबों और किसानों को सिरे से नकार दिया जा रहा है। प्रियंका गाँधी आज उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रही थीं।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में जो भी नीतियां बन रही हैं, वो जनता के लिए नहीं, बल्कि बड़े-बड़े अमीरों के लिए बन रहीं हैं। प्रियंका ने कहा कि सच्चाई यह है कि आज किसान पिस रहा है। उन्होंने कहा कि लोग मेहनत कर रहे हैं, लेकिन उनकी कमाई से ज़रूरतें पूरी नहीं हो रही हैं। प्रियंका गाँधी ने कहा कि बीजेपी सरकार बड़ी-बड़ी बातें तो करती है, लेकिन लोगों के जीवन में कोई बदलाव नहीं आ रहा है।

Comments (0)
Add Comment