आज तेलंगाना का पूरा धन एक परिवार के कण्ट्रोल में है, तेलंगाना में बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी आज कर रहे थे काँग्रेस विजयभेरी यात्रा के दौरान तेलंगाना के न्यू बस स्टैण्ड सर्कल जगतियाल में एक नुक्कड़ सभा को सम्बोधित

राहुल गाँधी ने शुक्रवार को कहा है कि आज तेलंगाना का पूरा धन एक परिवार के कण्ट्रोल में है। राहुल आज काँग्रेस विजयभेरी यात्रा के दौरान तेलंगाना के न्यू बस स्टैण्ड सर्कल जगतियाल में एक नुक्कड़ सभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि प्रदेश में हज़ारों करोड़ रुपये आ रहे हैं, लेकिन यहाँ शुगर फ़ैक्टरी बन्द पड़ी है। राहुल ने कहा कि काँग्रेस की सरकार आएगी तो इस शुगर फ़ैक्टरी को दोबारा शुरु करने का काम करेगी।
राहुल गाँधी ने यह भी कहा कि तेलंगाना में हल्दी के लिए 12,000-15,000 रुपये प्रति क्विण्टल दिलवाएंगे।

Comments (0)
Add Comment