मणिपुर आज नफ़रत की राजनीति में जल रहा है, कर्नाटक के अनेकल में बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी ने कहा कि एक राज्य में आग लगी हुई है, लोग मारे जा रहे हैं, लेकिन प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और गृह मन्त्री अमित शाह को इससे कोई लेना-देना नहीं है

राहुल गाँधी ने रविवार को कर्नाटक के अनेकल में कहा है कि मणिपुर आज नफ़रत की राजनीति में जल रहा है। राहुल ने कहा कि एक राज्य में आग लगी हुई है, लोग मारे जा रहे हैं, लेकिन प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और गृह मन्त्री अमित शाह को इससे कोई लेना-देना नहीं है। राहुल गाँधी आज अनेकल में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि मणिपुर आज नफ़रत की राजनीति के कारण जल रहा है और वहाँ के हालात बेहद ख़राब हैं। राहुल ने कहा कि उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा इसी नफ़रत की राजनीति के ख़िलाफ़ की थी।

Comments (0)
Add Comment