राहुल गाँधी ने शुक्रवार को कहा है कि आज हिन्दुस्तान में करोड़ों लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। राहुल आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान झारखण्ड में एक जनसभा में बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि आज के हिन्दुस्तान में युवाओं को रोज़गार नहीं मिल सकता, क्योंकि नरेन्द्र मोदी ने नोटबन्दी और जीऐसटी लागू कर, छोटे व्यापारियों को ख़त्म कर दिया है। राहुल ने कहा कि इसलिए हम इस यात्रा में आपसे आर्थिक और सामाजिक न्याय पर बात करने आए हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि यह लड़ाई विचारधारा की है। राहुल ने कहा कि उनके पास धन है, सारी एजैन्सियां हैं, लेकिन हम बीजेपी से डरने वाले नहीं हैं।