राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि आज किसानों को चारों तरफ़ से घेरा जा रहा है। राहुल ने आज बिहार के पूर्णिया में किसानों से बात कर, उनकी समस्याएं सुनीं।
राहुल गाँधी ने कहा कि एक तरफ़ किसानों से उनकी ज़मीनें छीनकर अदाणी जैसे बड़े उद्योगपतियों को दी जा रही हैं, दूसरी तरफ़ खाद, बीज जैसी चीज़ों के लिए किसानों से पैसा छीना जा रहा है। राहुल ने कहा कि हमारे किसान देश की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि अगर देश में अरबपतियों के लाखों करोड़ रुपये माफ़ हो सकते हैं, तो किसानों का क़र्ज़ माफ़ क्यों नहीं किया जा सकता!