मोदी सरकार के अत्याचार से आज देश का हर वर्ग परेशान है, बोले दीपक बाबरिया

दीपक बाबरिया आज बोल रहे थे दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में

काँग्रेस नेता दीपक बाबरिया ने शनिवार को कहा है कि मोदी सरकार के अत्याचार से आज देश का हर वर्ग परेशान है। दीपक बाबरिया आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
दीपक बाबरिया ने कहा कि विपक्षी गठबन्धन इण्डिया की कल लोकतन्त्र बचाओ रैली होने जा रही है, क्योंकि बीजेपी देश के लोकतन्त्र और संविधान को ख़त्म करने में लगी है। बाबरिया ने कहा कि देश में किसान आन्दोलन कर रहे हैं, युवा परेशान हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने आवाज़ उठाई, तो उनके बलात्कारियों को संरक्षण दिया गया। दीपक बाबरिया ने कहा कि जब इन सभी मुद्दों को राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के ज़रिये उठाया, तो विपक्षी एकता को तोड़ने के लिए विपक्ष के नेताओं को गिरफ़्तार किया गया।

Comments (0)
Add Comment