काँग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने शनिवार को कहा है कि आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का इलैक्शन डिपार्टमैण्ट है। अभिषेक मनु सिंघवी ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को ईडी द्वारा परेशान किया जा रहा है। सिंघवी ने कहा कि इन कर्मचारियों बारे चार्जशीट में कोई भी तथ्य नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि इनको बताया नहीं गया है कि ये अभियुक्त हैं या साक्षी हैं।