आज एक संगठन ने शिक्षा के सिस्टम को कैप्चर कर रखा है, बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी ने आज की दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक प्रैस वार्ता में मीडिया के लोगों से बातचीत

राहुल गाँधी ने वीरवार को कहा है कि आज एक संगठन ने शिक्षा के सिस्टम को कैप्चर कर रखा है। राहुल ने कहा कि वो हर पोस्ट पर अपने ही लोगों को बिठाते हैं। उन्होंने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक प्रैस वार्ता में मीडिया के लोगों से बातचीत की।
राहुल गाँधी ने कहा कि पूरा देश जनता है कि पेपर लीक का ऐपिसैण्टर पहले मध्य प्रदेश था, जहाँ 40-50 लोगों की हत्या हुई थी। राहुल ने कहा कि बीजेपी कहती है कि मध्य प्रदेश और गुजरात उनकी प्रयोगशाला है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक भी वहीं से शुरु हुआ है और अब पूरे देश में फैल रहा है। राहुल गाँधी ने कहा कि जब तक हिन्दुस्तान के संस्थानों को बीजेपी के हाथों से छीनकर ईमानदार और निष्पक्ष लोगों को नहीं दिया जाएगा, पेपर लीक होते रहेंगे।
राहुल गाँधी ने कहा है कि काँग्रेस ने अपने मैनिफ़ेस्टो में लिखा था कि पेपर लीक होने के बाद कार्रवाई करने के साथ ही, पेपर लीक रोकने के लिए सिस्टम को री-डिज़ाइन करना भी बेहद ज़रूरी है। राहुल ने कहा कि विपक्ष दबाव डालकर सरकार से ये दो काम कराने की कोशिश करेगा।

Comments (0)
Add Comment