पूर्व भाजपा साँसद और काँग्रेस नेता उदित राज ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी की छवि को बचाने के लिए शोर मचा है कि चीन पीछे हटा है, वो झूठ है। उदित राज ने कहा कि अब वहाँ पर बफ़र ज़ोन बन जाएगा। उदित ने कहा कि यह कैसा समझौता है, यह कैसा राष्ट्रहित है।
याद रहे कि पाँच मई, 2020 को पूर्वी लद्दाख सीमा पर पैंगोंग झील क्षेत्र में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद बने हालात पर गतिरोध बन गया था। इस दौरान दोनों तरफ़ से भारी संख्या में सैनिकों को तैनात किया गया था।