टीऐमसी नेता महुआ मोइत्रा की संसद-सदस्यता की गई रद्द, विपक्षी साँसदों ने किया विरोध

महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता आज की गई सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के आरोप में रद्द

तृणमूल काँग्रेस (टीऐमसी) नेता महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता शुक्रवार को रद्द कर दी गई है। महुआ मोइत्रा की संसद सदस्य रद्द करने का विपक्षी साँसदों ने विरोध किया। मोइत्रा की संसद सदस्यता आज सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के आरोप में रद्द की गई।
महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द करने पर विपक्षी साँसदों ने जमकर हंगामा किया। महुआ के समर्थन में सोनिया गाँधी समेत सभी विपक्षी साँसद संसद से बाहर आ गए।
अपनी संसद सदस्यता रद्द करने पर महुआ मोइत्रा ने कहा कि ऐसा साज़िश के तहत किया गया है।

Comments (0)
Add Comment