‘टैंक मैन’ के नाम से मशहूर फोटोग्राफर चार्ली कोल का इण्डोनेशिया में हुआ निधन

चीन के तियानामैन चौक पर प्रदर्शन के दौरान टैंकों का रास्ता रोककर खड़े होने वाले एक व्यक्ति की तस्वीर लेकर ‘टैंक मैन’ के नाम से मशहूर हुए फोटोग्राफर चार्ली कोल का इण्डोनेशिया में निधन हो गया है। 64 वर्षीय चार्ली बाली में एक लम्बे समय से रह रहे थे।
एक जानकारी के अनुसार तियानामैन चौक पर जून, 1989 में चीनी सेना की कार्रवाई में कम से कम 10,000 आम लोग मारे गए थे। ये लोग लोकतन्त्र के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे।

Comments (0)
Add Comment