काँग्रेस के अध्यक्ष पद चुनावों के लिए तीन लोगों ने किया नामाँकन-पत्र दाख़िल

शशि थरूर, के. ऐन त्रिपाठी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम हैं इनमें

काँग्रेस के अध्यक्ष पद चुनावों के लिए शुक्रवार को तीन लोगों ने नामाँकन-पत्र दाख़िल किए हैं। इनमें शशि थरूर, के. ऐन त्रिपाठी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम हैं।
सबसे ज़्यादा प्रस्तावक मल्लिकार्जुन खड़गे के थे। खड़गे के प्रस्तावक पार्टी के 30 बड़े नेता रहे। शशि थरूर और के. ऐन. त्रिपाठी के प्रस्तावकों में इक्का-दुक्का ही नेता थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावकों में आनन्द शर्मा और मनीष तिवारी जैसे बाग़ी ख़ेमे के लोग भी थे। खड़गे को कई नेताओं के समर्थन से उनका काँग्रेस अध्यक्ष बनना तय लग रहा है।

Comments (0)
Add Comment