काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा है कि सच दिखाने और जनता की आवाज़ उठाने वालों को दबाया जा रहा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज बिहार के सासाराम में इण्डिया गठबन्धन की एक रैली को सम्बोधित किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी लोगों को बाँटने का काम करते हैं, जबकि काँग्रेस देश को एकजुट रखने का काम करती है। खड़गे ने कहा कि राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा की और कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी तानाशाह हैं, जो सच बोलने और लिखने वालों को जेल में डाल देते हैं। खड़गे ने कहा कि आज सच दिखाने और जनता की आवाज़ उठाने वाले लोगों को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर आप आज इण्डिया गठबन्धन की मदद नहीं करेंगे, तो हालात और बुरे हो जाएंगे।