पेपर लीक करने वाले क़ुबूल कर चुके हैं, सरकार मानने को तैयार नहीं है, बोली काँग्रेस

काँग्रेस ने आज कहा कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इस मामले की जाँच हो, और छात्रों को हर क़ीमत पर न्याय मिले

काँग्रेस ने रविवार को कहा है कि नीट का पेपर लीक करने वाले क़ुबूल कर चुके हैं, लेकिन मोदी सरकार मानने को तैयार नहीं हैं। काँग्रेस ने आज कहा कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इस मामले की जाँच हो, और छात्रों को हर क़ीमत पर न्याय मिले।
काँग्रेस ने कहा कि नीट का पेपर लीक हुआ। काँग्रेस ने कहा कि 30 से 32 लाख रुपये में पेपर लीक किया गया। काँग्रेस ने कहा कि परीक्षा से एक दिन पहले बच्चों को पेपर रटवाया गया। काँग्रेस ने कहा कि ये सारी बातें पेपर लीक के आरोपितों ने क़ुबूल की हैं, लेकिन मोदी सरकार के मन्त्री मानने को तैयार ही नहीं कि पेपर लीक हुआ है।
काँग्रेस ने कहा कि देश के 24 लाख बच्चों के साथ अन्याय हुआ, उनके सपनों को रौंदा गया, जिसके लिए सिर्फ़ मोदी सरकार ज़िम्मेदार है, लेकिन ज़िम्मेदारी से भागना प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और उनके मन्त्रियों की पुरानी आदत रही है। काँग्रेस ने कहा कि हमारी माँग है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इस मामले की जाँच हो और छात्रों को हर क़ीमत पर न्याय मिले।

Comments (0)
Add Comment