भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने लाल क़िले की प्राचीर से देश को सम्बोधित करते हुए भ्रष्टाचार पर कहा है कि जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें लौटाना होगा। नरेन्द्र मोदी ने परिवारवाद पर भी निशाना साधा।
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बैंक लूटने वालों की सम्पत्ति ज़ब्त हो रही है। मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार देश को खोखला कर रहा है। उन्होंने परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवारवाद से नफ़रत ज़रूरी है क्योंकि इसने प्रतिभाओं में कुण्ठा भर दी है।
लाल क़िले की प्राचीर से नरेन्द्र मोदी का यह लगातार नौवां भाषण था।