जो लोग हेट स्पीच दें, उन्हें चुनाव लड़ने से रोका जाए, बोले प्रमोद तिवारी

प्रमोद तिवारी ने कहा कि साँवैधानिक पदों पर बैठे हुए लोग अगर हेट स्पीच दें, तो उन पर कार्रवाई की जाए
काँग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने वीरवार को कहा है कि जो लोग हेट स्पीच दें, उन्हें चुनाव लड़ने से रोका जाए। प्रमोद तिवारी ने कहा कि साँवैधानिक पदों पर बैठे हुए लोग अगर हेट स्पीच दें, तो उन पर कार्रवाई की जाए। तिवारी आज संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में बोल रहे थे।
प्रमोद तिवारी ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 25 के अनुसार, सभी को अपने धर्म और आस्था का पालन करने का अधिकार है, लेकिन क़ानून की अस्पष्टता के कारण इसका दुरुपयोग हो रहा है। तिवारी ने कहा कि पूर्व नियोजित ढंग से अगर किसी के धर्म और आस्था को ठेस पहुँचाई जाए, तो भारतीय दण्ड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 के तहत मुक़द्दमा दर्ज किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज देश में इन मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे समाज में तनाव, दंगे जैसी स्थित बनती है।
Comments (0)
Add Comment