युद्ध रुकवाने का दावा करने वाले पेपरलीक भी नहीं रुकवा पा रहे हैं, बोली काँग्रेस

काँग्रेस ने आज कहा कि पहले पेपरलीक और अब रिज़ल्ट में गड़बड़ी से देश के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है

काँग्रेस ने वीरवार को कहा है कि विदेश में युद्ध रुकवाने का दावा करने वाले देश में पेपरलीक भी नहीं रुकवा पा रहे हैं। काँग्रेस ने आज कहा कि पहले पेपरलीक और अब रिज़ल्ट में गड़बड़ी से देश के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है।
काँग्रेस ने कहा कि नीट की परीक्षा के बाद अब नीट का रिज़ल्ट भी विवादों में है। काँग्रेस ने कहा कि नीट का रिज़ल्ट आने के बाद एक ही सैण्टर के छह छात्रों के 720 में से 720 अंक आने पर सवाल उठ रहे हैं। काँग्रेस ने कहा कि इसके अलावा नीट परीक्षा से जुड़ीं कई और धाँधलियां भी सामने आई हैं।
काँग्रेस ने कहा कि साफ़ है कि यह सरकार कोई भी पेपर बिना लीक किए नहीं करवा सकती। काँग्रेस ने कहा कि दावा तो विदेश में युद्ध रुकवाने का होता है, लेकिन वो देश में पेपरलीक भी नहीं रुकवा पा रहे हैं।

Comments (0)
Add Comment