काँग्रेस की प्राथमिक सदस्यता लेने वालों को देना होगा हलफ़नामा

सार्वजनिक मंचों पर अपनी ही पार्टी के नेताओं द्वारा आलोचना किए जाने के बाद उठाया है काँग्रेस ने यह कदम

काँग्रेस की प्राथमिक सदस्यता लेने वालों को सार्वजनिक मंचों पर कभी भी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों की आलोचना न करने का हलफ़नामा देना होगा। काँग्रेस के नए मैम्बरशिप फ़ॉर्म पर इसे स्पष्ट किया गया है। काँग्रेस ने यह कदम सार्वजनिक मंचों पर अपनी ही पार्टी के नेताओं द्वारा आलोचना किए जाने के बाद उठाया है।
याद रहे कि पिछले दिनों काँग्रेस के 23 नेताओं के एक समूह ने मीडिया से बातचीत के दौरान खुलकर पार्टी की आलोचना की थी। इन नेताओं ने पार्टी के अन्दर चुनाव की माँग करते हुए पार्टी के संगठनात्मक ढाँचे पर सवाल उठाया था।

Comments (0)
Add Comment