यह बड़ी ख़ुशी के साथ जश्न मनाने का समय नहीं है – पिनराई विजयन

पिनराई विजयन ने कहा कि यह कोविड-19 के ख़िलाफ़ लड़ाई जारी रखने का समय है

केरल में वाम मोर्चे की जीत के बाद केरल के मुख्यमन्त्री पिनराई विजयन ने कहा है कि केरल की जनता ने ऐलडीऐफ़ के पक्ष में फ़ैसला दिया है, लेकिन यह बड़ी ख़ुशी के साथ जश्न मनाने का समय नहीं है क्योंकि कोविड-19 का प्रसार जारी है। पिनराई विजयन ने कहा कि यह कोविड-19 के ख़िलाफ़ लड़ाई जारी रखने का समय है।
ग़ौरतलब है कि केरल की जनता ने एक बार फिर ऐलडीऐफ़ की सरकार पर भरोसा जताया है और ऐलडीऐफ़ को भारी बहुमत से जिताया है। इस बीच मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कोडियरी बालाकृष्णन ने कहा कि लोगों के जनादेश से साबित होता है कि वो ऐलडीऐफ़ सरकार की जन-समर्थक नीतियों से ख़ुश हैं। बालाकृष्णन ने कहा कि यह लोगों की जीत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने आधा दर्जन मन्त्रियों के साथ यहाँ चुनाव प्रचार किया, लेकिन वो अपनी पहले की एक सीट भी हार गए। कोडियरी बालाकृष्णन ने कहा कि यहाँ के लोगों ने साम्प्रदायिक ताक़तों को हराया है।

Comments (0)
Add Comment