यह न्यू इण्डिया डैमोक्रेसी है, मीटिंग में भाग लेने से रोके जाने पर बोले जयराम रमेश

इस मीटिंग का आयोजन आज किया जा रहा था वामपन्थी सामाजिक संगठनों द्वारा दिल्ली में आटीओ के पास हरकिशन सिंह सुरजीत भवन में

दिल्ली पुलिस द्वारा शनिवार को वी-20 की मीटिंग में भाग लेने से प्रतिभागियों को रोके जाने पर काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने तंज किया है कि यह न्यू इण्डिया डैमोक्रेसी है। इस मीटिंग का आयोजन आज वामपन्थी सामाजिक संगठनों द्वारा दिल्ली में आटीओ के पास हरकिशन सिंह सुरजीत भवन में किया जा रहा था।
जयराम रमेश ने आज कहा कि यह बेहद आश्चर्यजनक है। जयराम ने कहा कि मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीऐम) के भवन में यह बैठक पूरी तरह शान्तिपूर्ण है। जयराम ने कहा कि सड़क पर कोई विरोध-प्रदर्शन नहीं किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि वो दिल्ली पुलिस की कार्रवाई शुरु होने से पहले सुबह 10:30 बजे भवन में प्रवेश करने में तो कामयाब रहे, लेकिन अब बाहर निकलने में कठिनाई हो रही है। जयराम रमेश ने तंज किया कि यह न्यू इण्डिया डैमोक्रेसी है।

Comments (0)
Add Comment