ऐमऐसपी की गारण्टी के लिए पूरे देश में आन्दोलन होगा, महापंचायत में बोले राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने की पहलवानों के आन्दोलन को लेकर अपने अगले क़दम पर भी बात

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को कुरुक्षेत्र में किसानों की महापंचायत में कहा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (ऐमऐसपी) की गारण्टी के लिए पूरे देश में आन्दोलन होगा। राकेश टिकैत ने पहलवानों के आन्दोलन को लेकर अपने अगले क़दम पर भी बात की।
राकेश टिकैत ने किसानों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज की निन्दा की। टिकैत ने कहा कि जिस तरह की घटना यहाँ हुई है वो ग़लत है। उन्होंने कहा कि ऐमऐसपी की माँग करने वाले किसानों पर लाठी चलाई गई। राकेश टिकैत ने गिरफ़्तार किसानों की रिहाई की माँग की।
ग़ौरतलब है कि हरियाणा में किसान फ़सलों के लिए ऐमऐसपी की माँग को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं।

Comments (0)
Add Comment