काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के भाषणों से केवल आरऐसऐस की बू आती है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि मोदी-शाह और उनके नॉमिनेटेड अध्यक्ष काँग्रेस घोषणापत्र बारे उल्टी-सीधी भ्रांतियां फैला रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी-शाह के राजनीतिक और वैचारिक पुरखों ने स्वतन्त्रता-आन्दोलन में भारतीयों के ख़िलाफ़, अंग्रेज़ों और मुस्लिम लीग का साथ दिया था। खड़गे ने कहा कि मोदी-शाह के पुरखों ने 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान, महात्मा गाँधी के आह्वाहन और मौलाना आज़ाद की अध्यक्षता वाले आन्दोलन का विरोध किया। उन्होंने कहा कि सभी जानते है कि इनके पुरखों ने 1940 के दशक में मुस्लिम लीग के साथ मिलकर बंगाल, सिन्ध और नॉर्थ-वैस्ट फ़्रण्टियर प्रोविन्स (ऐनडब्लूऐफ़पी) में अपनी सरकार बनाई।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि दिन-ब-दिन बीजेपी की चुनावी हालत इतनी ख़स्ता होती जा रही है कि आरऐसऐस को अपने पुराने मित्र मुस्लिम लीग की याद सताने लगी है! खड़गे ने कहा कि आज भी वो आम भारतीयों के योगदान से बनाए गए काँग्रेस न्यायपत्र के ख़िलाफ़ मुस्लिम लीग की दुहाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सच यह है कि काँग्रेस न्यायपत्र में हिन्दुस्तान के 140 करोड़ लोगों की आशाओं व आकाँक्षाओं की छाप है।