हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि पंचायती राज संस्थाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं है। जय राम ठाकुर के कहा कि 15वें वित्त आयोग ने राज्यों को पंचायतों के लिए 1,600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है जिसमें से हिमाचल प्रदेश सरकार ने 200 करोड़ रुपये पंचायतों के लिए जारी कर दिए हैं। जय राम राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2021 के अवसर पर प्रदेश की पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे।
जय राम ठाकुर ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कोरोना संक्रमण को रोकने में सहयोग का आग्रह किया। जय राम ने कहा कि प्रदेश के लिए कोविड-19 के मामलों में वृद्धि एक बड़ा ख़तरा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों की भूमिका और बढ़ गई है। जय राम ठाकुर ने कहा कि उन्हें अपनी सम्बन्धित पंचायतों के लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। जय राम ने कहा कि सम्बन्धित पंचायतों में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की सहायता करने के अतिरिक्त लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वो इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों और मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करें।
जय राम ठाकुर ने देश के अन्य हिस्सों से वापस आने वाले प्रदेश के लोगों से आग्रह किया कि वो एक सप्ताह तक अपने घर में होम आइसोलेशन में रहें और यदि कोई लक्षण हो तो स्वेच्छा से कोविड परीक्षण करवाएं। जय राम ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के घर का दौरा करें और उन्हें होम आइसोलेशन में रहने के लिए प्रेरित करें।