राहुल गाँधी ने शनिवार को कहा है कि इसका अन्दाज़ा तक नहीं है कि देश की ग़रीब आबादी किस हाल में जी रही है। राहुल ने आज कहा कि गिनती करो हमारा नारा है, क्योंकि गिनती न्याय की पहली सीढ़ी है, और यह क़दम सभी को मुख्यधारा से जोड़ेगा।
राहुल गाँधी ने कहा कि क्या हमने कभी सोचा है कि ग़रीब कौन हैं, कितने हैं और किस स्थिति में है! राहुल ने कहा कि क्या इन सभी की गिनती ज़रूरी नहीं! उन्होंने कहा कि इसीलिए हम दो ऐतिहासिक क़दम उठाने जा रहे हैं, जातिगत गिनती और आर्थिक मैपिंग, जिसके आधार पर हम 50 प्रतिशत की आरक्षण-सीमा को उखाड़कर फेंक देंगे।
राहुल गाँधी ने कहा कि यह क़दम देश का ऐक्स-रे कर, सभी को सही आरक्षण, हक़ और हिस्सेदारी दिलाएगा। राहुल ने कहा कि इससे न सिर्फ़ ग़रीबों के लिए सही नीतियां और योजनाएं बनाई जा सकेंगी, बल्कि उन्हें पढ़ाई, कमाई और दवाई के संघर्ष से उबारकर विकास की मुख्यधारा से भी जोड़ा जा सकेगा।