दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा है कि अभी भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूऐफ़आई) के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ़्तार करने लायक़ सुबूत नहीं मिले हैं। दिल्ली पुलिस ने रिपोर्ट अगले 15 दिन में कोर्ट में पेश करने की बात भी कही।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ पहलवानों के लगाए आरोपों को साबित करने के लिए अभी सुबूत नहीं मिले हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा कि बृजभूषण शरण न तो गवाहों को प्रभावित कर रहा है और न ही सबूतों को मिटा रहा है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि अगले 15 दिन में रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दी जाएगी।