हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था में चन्द कम्पनियों की मोनोपोली है, बोले राहुल गाँधी

राहुल गाँधी आज कर रहे थे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के हज़ीरा चौराहा में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने शनिवार को कहा है कि हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था में चन्द कम्पनियों की मोनोपोली है। राहुल आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के हज़ीरा चौराहा में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि आप अगर हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था देखेंगे, तो हर सैक्टर में आपको चन्द कम्पनियों की मोनोपोली दिखेगी। राहुल ने कहा कि देश के एयरपोर्ट, पोर्ट, पॉवर जनरेशन सैक्टर, सब जगह अदाणी हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि मोदी सरकार ने चन्द उद्योगपतियों को हिन्दुस्तान का सारा धन सौंप दिया है। राहुल ने कहा कि इसका नतीजा यह हुआ कि छोटे व्यापारी, जो लोगों को रोज़गार देते थे, वो तबाह हो गए। उन्होंने कहा कि अब देश के युवा रोज़गार के लिए सड़कों पर भटक रहे हैं। राहुल गाँधी ने कहा कि यह आर्थिक अन्याय है।
Comments (0)
Add Comment