यूपी में हर दो घण्टे में एक रेप होता है, बुलडोज़र अपराधियों के घर जाते नहीं देखा

डॉली शर्मा ने आज किया दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित

काँग्रेस नेता डॉली शर्मा ने सोमवार को कहा है कि उत्तर प्रदेश में हर दो घण्टे में एक रेप होता है, लेकिन बुलडोज़र इन अपराधियों के घर जाते हुए नहीं देखा गया। डॉली शर्मा ने आज दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
डॉली शर्मा ने कहा कि गृह मन्त्री अमित शाह कहते थे कि उत्तर प्रदेश में दूरबीन लेकर ढूँढने पर भी अपराधी नहीं मिलेगा। डॉली ने कहा कि अपराधी को ढूँढने के लिए दूरबीन की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि अपराधी तो ये बगल में लेकर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि देखेंगे भी कैसे, जब अपराधी बृजभूषण शरण सिंह, कुलदीप सिंह सेंगर, चिन्मयानन्द और बीजेपी आईटी सैल के कुणाल पाण्डे, अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल जैसे पदाधिकारी होंगे!
डॉली शर्मा ने कहा कि कुणाल पाण्डे, अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल ने भी कभी लिखा होगा, मैं भी चौकीदार। डॉली ने कहा कि आज इन चौकीदारों से देश की बेटियों को बचाने की ज़रूरत है।

Comments (0)
Add Comment