राहुल गाँधी ने बुधवार को कहा है कि आज आम जनता पर बहुत बोझ है, क्योंकि मोदी सरकार ने कभी आपकी रक्षा नहीं की। राहुल गाँधी ने आज उड़ीसा के बोलंगीर में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ़ किए हैं। राहुल ने कहा कि उन्होंने 24 साल के मनरेगा का पैसा 22 लोगों को दे दिया है, लेकिन आम जनता को कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों का लोन माफ़ नहीं किया, छात्रों का लोन माफ़ नहीं किया, छोटे व्यापारियों को तो लोन ही नहीं दिया। राहुल गाँधी ने कहा कि आज आम जनता पर बहुत बोझ है, क्योंकि मोदी सरकार ने कभी आपकी रक्षा नहीं की, सिर्फ़ 22-25 लोगों के लिए काम किया।।