हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। जय राम ठाकुर शिमला ज़िला के शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के शोघी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दूर-दराज़ क्षेत्रों में ज़रूरत के आधार पर आधारभूत संरचना विकसित की जा रही है। जय राम ने कहा कि प्रदेश के छात्रों में योग्यता की कमी नहीं है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन के साथ सही मौक़े दिए जाने चाहिए।
जय राम ठाकुर ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। ये 13.08 करोड़ रुपये की परियोजनाएं हैं।
इस मौक़े पर शहरी विकास मन्त्री सुरेश भारद्वाज, कैलाश फ़ैडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहता और शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद थे।