काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा है कि मोदी सरकार के कुशासन में भ्रष्टाचार की बाढ़ आ गई है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि भारत के नियन्त्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) ने कई रिपोर्ट में केन्द्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पोल खोली है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के परम मित्र की लूट हाल ही में फिर सामने आई है। खड़गे ने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर में 13,000 करोड़ रुपये का जल जीवन घोटाला भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह बात भी सामने आई है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (आबीआई) के पूर्व डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले आरबीआई के ख़ज़ाने से मोदी सरकार को तीन लाख करोड़ रुपये ट्राँसफ़र करने के सरकारी दबाव का विरोध किया था।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार सच्चाई पर पर्दा डालने की पुरज़ोर कोशिश कर रही है, पर जनता मोदी सरकार के ध्यान भटकाने वाले मुद्दों की बजाय सच सुनना और देखना चाहती है।