भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूऐफ़आई) के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर धरना दे रहे पहलवानों ने मंगलवार को जन्तर-मन्तर से इण्डिया गेट तक कैण्डल मार्च निकाला है। इस कैण्डल मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर जन्तर-मन्तर पर पहलवानों के धरने को आज एक महीना पूरा हो गया है।
आज निकाले गए कैण्डल मार्च में बड़ी संख्या में किसान, कार्यकर्ता, छात्र और खापों व पंचायतों के सदस्य शामिल हुए। इस कैण्डल मार्च में बजरंग पूनिया की पत्नी संगीता फोगाट, विनेश फोगाट के पति सोमवीर और साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान भी शामिल हुए।