राहुल गाँधी ने बुधवार को कहा है कि पूरा देश जानता है, नरेन्द्र मोदी भ्रष्टाचार के चैम्पियन हैं। राहुल ने आज उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद में समाजवादी पार्टी (ऐसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ आयोजित विपक्षी गठबन्धन इण्डिया की एक संयुक्त प्रैस वार्ता को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी का कहना है कि इलैक्टोरल बॉण्ड का सिस्टम पारदर्शिता के लिए लाया गया था। राहुल ने कहा कि अगर ऐसा था, तो उस सिस्टम को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द क्यों किया! उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट किसी कम्पनी को मिलता है, उसके तुरन्त बाद कम्पनी बीजेपी को चन्दा देती है। राहुल गाँधी ने कहा कि इलैक्टोरल बॉण्ड स्कीम दुनिया का सबसे बड़ा भष्ट्राचार है।
राहुल गाँधी ने कहा कि ये चुनाव विचारधारा के चुनाव हैं। राहुल ने कहा कि एक तरफ़ आरऐसऐस-बीजेपी संविधान को ख़त्म करने की कोशिश कर रही है, दूसरी तरफ़ विपक्षी गठबन्धन इण्डिया उसको बचाने में लगा है। राहुल ने कहा कि इन चुनावों में दो-तीन बड़े मुद्दे हैं, बेरोज़गारी, महंगाई, भागीदारी, लेकिन बीजेपी 24 घण्टे लोगों को गुमराह करने में लगी रहती है। उन्होंने कहा कि मुद्दों बारे वो बात नहीं करते हैं।