पहलवानों के धरने में अज्ञात लोगों ने रात को घुसकर खींचीं फोटो और की रिकॉर्डिंग

अज्ञात लोगों में थीं महिलाएं भी जिन्होंने की महिला खिलाड़ियों के साथ सोने की कोशिश
दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर धरना दे रहे पहलवानों के धरने में कुछ अज्ञात लोगों ने रात को घुसकर पहलवानों की फोटो खींची और वीडियो रिकॉर्डिंग की। अज्ञात लोगों में महिलाएं भी थीं जिन्होंने महिला खिलाड़ियों के साथ सोने की कोशिश की। पहलवानों ने ये बातें सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहीं।
पहलवानों ने कहा कि पिछली रात उनके धरने को ख़राब करने की कोशिश की गई। पहलवानों ने कहा कि बीती रात कुछ अज्ञात लोगों ने धरना-स्थल पर आकर उनकी फोटो खींची और वीडियो रिकॉर्डिंग की। पहलवानों ने कहा कि मना करने पर उन लोगों ने ये सब चीज़ें चोरी-छुपे कीं। पहलवानों ने कहा कि उन अज्ञात लोगों में कुछ महिलाएं भी थीं जिन्होंने महिला खिलाड़ियों के साथ सोने की कोशिश की। पहलवानों ने कहा कि किसी तरह उन्हें मना कर बाहर निकाला गया।
पहलवानों ने कहा कि कुछ बाहरी लोग धरना-स्थल के आसपास लगातार सक्रिय हैं। पहलवानों ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस इस बात की ज़िम्मेदारी नहीं लेना चाहती। इसके चलते पहलवानों ने मीडिया से वहाँ रहने का आग्रह किया जिससे कुछ हो तो वह बात फ़ौरन देशवासियों के सामने आ जाए।
भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूऐफ़आई) के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर जन्तर-मन्तर पर पहलवानों के धरने का आज 23वां दिन है।
Comments (0)
Add Comment