सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को चण्डीगढ़ मेयर चुनावों के बैलट पेपर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट में आज चण्डीगढ़ मेयर चुनावों में चुनाव-अधिकारी द्वारा बैलेट पेपर ख़राब किए जाने के मामले की सुनवाई हुई।
सुप्रीम कोर्ट ने चण्डीगढ़ मेयर चुनावों को दोबारा कराए जाने की जगह नई व्यवस्था भी दी। सुप्रीम कोर्ट ने मौजूदा बैलट पेपर की गिनती कर, चण्डीगढ़ मेयर चुनाव कराने के लिए कहा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस गिनती में उन बैलट पेपर को शामिल ना किया जाए, जिन्हें चुनाव-अधिकारी ने ख़राब किया था। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव-अधिकारी के ख़िलाफ़ अलग से मामला चलाने के लिए भी कहा।