सुप्रीम कोर्ट ने दिए मणिपुर हिंसा से जुड़े मामलों को असम भेजने के आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने आज दिए गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस को सीबीआई जाँच वाले मामलों के ट्रायल के लिए स्पैशल जज को नियुक्त करने के निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मणिपुर हिंसा से जुड़े मामलों को असम भेजने के आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आज गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस को सीबीआई जाँच वाले मामलों के ट्रायल के लिए स्पैशल जज को नियुक्त करने के निर्देश दिए।
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि मुल्ज़िमों की पेशी और रिमाण्ड ऑनलाइन होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 164 के तहत गवाहों और पीड़ितों के बयान लोकल मैजिस्ट्रेट के सामने मणिपुर में दर्ज होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुल्ज़िमों की न्यायिक हिरासत भी मणिपुर में ही दी जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर सरकार को सीबीआई मामलों की सुनवाई के लिए उचित इनटरनैट सेवा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
Comments (0)
Add Comment