सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की याचिका पर सुनवाई से इन्कार करते हुए खरी-खोटी सुनाई है। जस्टिस ऐस. के. कौल और जस्टिस अभय ऐस. ओका की पीठ ने पूछा कि आख़िर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित न करने से कौन-से मौलिक अधिकार का उल्लंघन हुआ है।
पीठ ने पूछा कि क्या यह अदालत का काम है। पीठ ने कड़े शब्दों में कहा कि आप ऐसी याचिकाएं दायर ही क्यों करते हैं कि जिन पर हमें जुर्माना लगाना पड़े।