सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया मनीष सिसोदिया की ज़मानत याचिका पर सीबीआई और ईडी को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने दिया है सीबीआई और ईडी को अपना पक्ष रखने के लिए 28 जुलाई तक का समय

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया की ज़मानत याचिका पर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई और ईडी को अपना पक्ष रखने के लिए 28 जुलाई तक का समय दिया है।
सीबीआई ने शराब नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में मनीष सिसोदिया को इसी साल 26 फ़रवरी को गिरफ़्तार किया था। ईडी ने कथित मनी लॉण्ड्रिंग मामले में सिसोदिया को नौ मार्च को गिरफ़्तार किया था। इन दोनों ही मामलों में उन्हें हाई कोर्ट से ज़मानत नहीं मिली थी।

Comments (0)
Add Comment