सर्वोच्च न्यायालय ने जारी किया महिला पहलवानों की याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ अब तक ऐफ़आईआर दर्ज नहीं किए जाने को लेकर जारी किया है सर्वोच्च न्यायालय ने यह नोटिस

सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को सात महिला पहलवानों की याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। सर्वोच्च न्यायालय ने यह नोटिस भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ अब तक ऐफ़आईआर दर्ज नहीं किए जाने को लेकर जारी किया है। सात महिला पहलवानों ने यह याचिका सोमवार को दाख़िल की थी।
सात पहलवानों की इस याचिका पर सुनवाई के लिए राज़ी होते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि पहलवानों ने याचिका में यौन उत्पीड़न के गम्भीर आरोप लगाए हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि इन आरोपों पर विचार किए जाने की ज़रूरत है। सर्वोच्च न्यायालय ने सात महिला शिकायतकर्ताओं के नाम न्यायिक रिकॉर्ड से हटाने के लिए भी कहा ताकि इनकी पहचान सामने न आए।
इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।

Comments (0)
Add Comment