सर्वोच्च न्यायालय ने देश के अगले मुख्य न्यायाधीश बनने जा रहे जस्टिस डी. वाई. चन्द्रचूड़ के ख़िलाफ़ दायर याचिका को ख़ारिज कर दिया है। इस याचिका में जस्टिस डी. वाई. चन्द्रचूड़ को मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेने से रोकने की माँग की गई थी।
इस याचिका को एक वकील की तरफ़ से दायर किया गया था। सर्वोच्च न्यायालय की जस्टिस रविन्द्र भट्ट और जस्टिस बेला ऐम. त्रिवेदी की पीठ ने कहा कि इस याचिका में सुनवाई लायक कुछ भी नहीं है।
जस्टिस डी. वाई. चन्द्रचूड़ नौ नवम्बर को देश के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। जस्टिस चन्द्रचूड़ देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे।