दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाक़े में हुए कोचिंग सैण्टर में आग लगने से छात्र घायल

आज दोपहर 12 बजे बत्रा सिनेमा के पास ज्ञाना बिल्डिंग में एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी यह आग

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाक़े के संस्कृति कोचिंग सैण्टर में वीरवार को आग लगने से छात्र घायल हो गए हैं। आज दोपहर 12 बजे बत्रा सिनेमा के पास ज्ञाना बिल्डिंग में यह आग एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
आग लगने के वक़्त वहाँ 200 से ज़्यादा छात्र मौजूद थे। कुछ छात्र बिल्डिंग की तीसरी मंज़िल से तार के सहारे नीचे उतरे। कुछ छात्र खिड़कियों और बालकनी से कूदकर बिल्डिंग से बाहर निकले।

Comments (0)
Add Comment