हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि राज्य सरकार ऐसऐमसी अध्यापकों की माँगों पर विचार करेगी। जय राम ठाकुर धर्मशाला में पीरियड बेसिस ऐसऐमसी अध्यापक संघ के एक प्रतिनिधिमण्डल से बात कर रहे थे। प्रतिनिधिमण्डल ने वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में ऐसऐमसी अध्यापकों के लिए पीटीए, पैरा, पैट, ईजीऐस और पीरियड आधार उर्दू/पंजाबी अध्यापकों की तर्ज़ पर अनुबन्ध नीति का प्रावधान करने का आग्रह किया है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि सभी 2,555 ऐसऐमसी अध्यापक राज्य में विशेषकर दूर-दराज़ और कठिन क्षेत्रों में छात्रों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमन्त्री राहत कोष के लिए जय राम ठाकुर को पाँच लाख 55 हज़ार रुपये का चैक भी दिया। जय राम ने इस योगदान के लिए प्रतिनिधिमण्डल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह धनराशि संकट के समय लोगों को राहत प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी।